वेल्स की तरफ से कप्तान एश्ले विलियम्स (30), हाल राबसन कानू (55) और सैम वोक्स (85) ने गोल किए। राबसन कानू ने बेहद ही दिलचस्प एवं बेहतरीन अंदाज में गोल दागकर स्टेडियम सहित दुनियाभर के फुटबालप्रेमियों का दिल जीत लिया। वहीं दूसरी तरफ बेल्जियम की तरफ से एकमात्र गोल रदजा नैनगोलान ने 13 वें मिनट में किया।