कौन है मल्लखंब स्टार शौर्यजीत, 10 साल की उम्र में जीता पीएम मोदी का दिल

रविवार, 9 अक्टूबर 2022 (11:55 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के 10 साल के बच्चे शौर्यजीत खैरे का वीडियो शेयर करते हुए उसकी जमकर सराहना की। वीडियो में शौर्यजीत मल्लखंब करते दिखाई दे रहे हैं।
 
गुजरात इनफॉरमेशन ने अपने ट्वीट में कहा है कि गुजरात के शौर्यजीत नेशनल गेम्स में भाग ले रहे सबसे छोटे मल्लखंब प्लेयर हैं। ट्वीट में नेशनल गेम्स को टेलेंट का पॉवर हाउस करार दिया है।
 

What a star Shauryajit is. https://t.co/8WoNldijfI

— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2022
नेशनल गेम्स में हिस्सा ले रहे शौर्यजीत के इसी वीडियो ने पीएम मोदी को खासा प्रभावित किया। वीडियो को रिट्‍वीट करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि शौर्यजीत क्या स्टार हैं।
 
गौरतलब है कि गुजरात के रहने वाले शौर्यजीत ने 30 सितंबर को अपने पिता के निधन के बावजूद नेशनल गेम्स में हिस्सा लिया है। शौर्यजीत ने कहा कि मेरे पिता का सपना था कि मुझ राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में स्वर्ण मिले।
 
वीडियो में शौर्यजीत जबरदस्त करतब दिखा रहे हैं। वह जिम्नास्टिक और कुश्ती का पोज देते हुए एक खंभे के सहारे अपना करतब दिखा रहे हैं। वह कभी खंबे के ऊपर चढ़ जाते हैं तो कभी उसके सहारे तरह-तरह के पोज देते हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी