विंबलडन एकल में भारत का कोई खिलाड़ी नहीं

गुरुवार, 25 जून 2015 (18:30 IST)
लंदन। लगातार दूसरे साल ग्रैंड स्लैम में एक बार फिर भारत का कोई भी खिलाड़ी एकल मुकाबलों में नहीं खेलेगा। विंबलडन क्वालीफायर में साकेत मयनेनी से पहले युकी भांबरी और सोमदेव बर्मन भी हार कर बाहर हो चुके हैं।
मयनेनी को दूसरे दौर में फ्रांस के केनी डी स्केपर से 6-7, 6-3, 7-9 से हार झेलनी पड़ी जबकि इससे पहले युकी को पहले ही दौर में इटली के मातेयो दोनाती के हाथों 6-7, 6-2, 2-6 से पराजय मिली।
 
भारत के सोमदेव बर्मन भी अगले दौर में प्रवेश नहीं कर पाए। उन्हें स्पेन के निगो सेवांटेस से पहले दौर में 7-5, 4-6, 2-6 से हार झेलनी पड़ी।
 
युगल मुकाबलों में भारत का प्रतिनिधित्व काफी मजबूत है जिसमें लिएंडर पेस रोहन बोपन्ना और महिलाओं में विश्व की नंबर एक सानिया मिर्जा शामिल हैं। विंबलडन प्रतियोगिता सोमवार से शुरू हो रही है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें