लंदन। विश्व के नंबर 1 खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने शुक्रवार को यहां 4 सेटों तक चले कड़े मुकाबले में राबर्टो बातिस्ता आगुट को 6-2, 4-6, 6-3, 6-2 से हराकर 6ठी बार विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। जोकोविच 25वीं बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं। वे अब तक 15 बार खिताब जीतने में सफल रहे हैं।
जोकोविच ने बाद में कहा कि यह मेरे लिए उल्लेखनीय रहा तथा एक और फाइनल में पहुंचना सपना सच होने जैसा है। राबर्टो पहली बार ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में खेल रहा था और वह वास्तव में अभिभूत नहीं था। इस 32 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि तीसरे सेट के पहले 4-5 गेम काफी करीबी रहे जिन्हें कोई भी जीत सकता था। सौभाग्य से वे मेरे पक्ष में गए।
आगुट ने हालांकि दूसरे सेट में अच्छी वापसी की। उन्होंने तीसरे गेम में जोकोविच की सर्विस तोड़कर 2-1 से बढ़त ली। स्पेन के इस खिलाड़ी को 5वें गेम में भी 2 ब्रेक प्वॉइंट मिले लेकिन वह उसका फायदा नहीं उठा पाया। आगुट ने हालांकि शुरुआती बढ़त का फायदा उठाया और अपनी सर्विस पर यह सेट जीतकर मैच बराबरी पर ला दिया।