इसे देखते हुए विंबलडन के आयोजकों पर मैच के समय में बदलाव करने का काफी दबाव बढ़ गया है, क्योंकि ब्रिटिश फुटबॉलप्रेमियों का मानना है कि ब्रिटेन के फाइनल में पहुंचने पर उन्हें दोनों फाइनलों का समय टकराने से दिक्कत होगी।
इंग्लैंड बुधवार को विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में क्रोएशिया से भिड़ेगा। अगर इंग्लैंड रविवार को होने वाले फाइनल में पहुंचता है और संभव है कि विंबलडन में पुरुष एकल का मुकाबला तब तक खत्म न हो, खासकर अगर मैच रोजर फेडरर एवं राफेल नडाल के बीच होता है तो।