विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड पहुंचे तब भी निर्धारित समय पर ही होगा विंबलडन फाइनल

सोमवार, 9 जुलाई 2018 (19:43 IST)
लंदन। ऑल इंग्लैंड क्लब के प्रमुख ने सोमवार को कहा कि फुटबॉल विश्व कप के खिताबी मुकाबले और विंबलडन पुरुष एकल के फाइनल के बीच समय का संभावित टकराव होने के बावजूद यह मैच अपने पारंपरिक समय पर ही शुरू होगा।
 
 
रविवार को पुरुष एकल का फाइनल स्थानीय समयानुसार दोपहर 2 बजे (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार दोपहर 1 बजे) शुरू होगा जबकि विश्व कप का फाइनल मॉस्को में ब्रिटिश समयानुसार अपराह्न 4 बजे (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार दोपहर 3 बजे) शुरू हो गया।

इसे देखते हुए विंबलडन के आयोजकों पर मैच के समय में बदलाव करने का काफी दबाव बढ़ गया है, क्योंकि ब्रिटिश फुटबॉलप्रेमियों का मानना है कि ब्रिटेन के फाइनल में पहुंचने पर उन्हें दोनों फाइनलों का समय टकराने से दिक्कत होगी।
 
ऑल इंग्लैंड क्लब के मुख्य कार्यकारी रिचर्ड लुई ने कहा कि हमने दोपहर 2 बजे का ही समय बनाए रखने का फैसला किया है। इस साल यही समय होगा, अगले साल भी यही समय होगा। 
इंग्लैंड बुधवार को विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में क्रोएशिया से भिड़ेगा। अगर इंग्लैंड रविवार को होने वाले फाइनल में पहुंचता है और संभव है कि विंबलडन में पुरुष एकल का मुकाबला तब तक खत्म न हो, खासकर अगर मैच रोजर फेडरर एवं राफेल नडाल के बीच होता है तो।
 
10 साल पहले दोनों दिग्गजों के बीच हुए फाइनल में नडाल ने फेडरर को 5 सेटों में खिंचे ऐतिहासिक मुकाबले में हराया था, तब मैच 4 घंटे 48 मिनट तक चला था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी