राओनिच, हालेप जीका वायरस के कारण ओलंपिक से हटे

शनिवार, 16 जुलाई 2016 (14:08 IST)
विम्बलडन के उप विजेता मिलोस राओनिच और दुनिया की पांचवें नंबर की महिला खिलाड़ी सिमोना हालेप ने जीका वायरस के खतरे को देखते हुए रियो ओलंपिक से हटने का फैसला किया है। दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी 25 वर्षीय राओनिच ने फेसबुक पेज पर इसकी घोषणा की।
कनाडा के इस खिलाड़ी ने लिखा, 'यह मैं बड़े दुख से बता रहा हूं कि मैं रियो 2016 ओलंपिक खेलों में भागीदारी से हटने की घोषणा कर रहा हूं।' हालेप ने भी फेसबुक पेज पर हटने की घोषणा की।
 
उन्होंने लिखा, 'मुझे यह घोषणा करते हुए खेद हो रहा है कि मैं ओलंपिक खेलों में भाग नहीं लूंगी। मेरे फैसले का कारण जीका वायरस से संबंधित स्वास्थ्य खतरा है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें