रविवार को हो सकते हैं विंबलडन में मैच

शुक्रवार, 1 जुलाई 2016 (22:14 IST)
लंदन। वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लेम विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में गुरुवार और शुक्रवार को वर्षा के कारण मैचों के बाधित रहने के बाद अब टूर्नामेंट में रविवार को मैच आयोजित किए जा सकते हैं। टूर्नामेंट के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है।
आमतौर पर टूर्नामेंट के बीच का रविवार आराम का दिन होता है, लेकिन बारिश से हुई बाधा के बाद आयोजक अब रविवार को भी मैच कराए जाने पर विचार-विमर्श कर रहे हैं। हालांकि इस बारे में अंतिम निर्णय शनिवार को लिया जाएगा।
 
विंबलडन में इस बार पिछले तीन दिनों में वर्षा ने काफी बाधा डाली है। हालत यह है कि शुक्रवार दोपहर तक दूसरे दौर के 16 मैच पूरे ही नहीं हो पाए थे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले वर्ष 2004 में भी टूर्नामेंट के बीच के रविवार को मैच आयोजित किए गए थे। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें