आईओसी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। गत सप्ताह खेल पंचाट ने रूस के 28 रूसी एथलीटों के खिलाफ पुख्ता सबूत नहीं होने की स्थिति में उनपर से आजीवन प्रतिबंध को हटा दिया था। इनमें से हालांकि 11 रूसी एथलीटों के डोपिंग की बात सामने आई थी जिन पर लगे बैन को प्योंगयोंग ओलंपिक तक सीमित कर दिया गया था।