सर क्रेग रीडी ने पोलैंड के बांका को वाडा की अध्यक्षता सौंपी और उम्मीद जताई कि नए कोड डोपिंग को रोकने में अधिक प्रभावी साबित होंगे। रीडी ने कहा कि वाडा के लिए प्रभावी बने रहने के लिहाज से नए नियमों और बदलावों को लाना जरूरी था। हमें इन खेलों से जुड़े सदस्यों ने दुनियाभर से अपने सुझाव और टिप्पणियां भेजे थे जिसके बाद हम इसे लागू कर सके हैं।
पूर्व 400 मीटर धावक और पोलैंड के मौजूदा खेल एवं पर्यटन मंत्री बांका ने अपनी नियुक्ति पर कहा कि हम सतत डोपिंगरोधी कार्यक्रम दुनियाभर में चलाना चाहते हैं। 2016 के रियो ओलंपिक में जिन एथलीटों ने पदक जीते, उनमें से 10 फीसदी उन देशों से आते हैं, जहां कोई डोपिंगरोधी कानून नहीं है या बहुत सीमित है। इसे बदलना होगा।