कविता ने कहा, इंडियन ओपन इस बार कई कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है। इसकी पुरस्कार राशि पहली बार 5 लाख डॉलर पहुंच गई है और देश में पुरुष इंडियन ओपन के बाद यह सबसे ज्यादा पुरस्कार राशि वाला दूसरा टूर्नामेंट बन गया है। पुरस्कार राशि में पिछले साल के मुकाबले 25 फीसदी की वृद्धि की गई है और यह वृद्धि 2007 के पहले संस्करण के मुकाबले पांच गुना ज्यादा है।
टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती का नेतृत्व वाणी कपूर करेंगी जो पिछले संस्करण में करियर के सर्वश्रेष्ठ छठे स्थान पर रही थीं। उनके अलावा महिला प्रो गोल्फ टूर आर्डर ऑफ मेरिट में शीर्ष पर चल रही त्वेसा मलिक, अमनदीप द्राल और गुरसिमर बडवाल भारतीय चुनौती संभालेंगी।