हिजाब पहनकर खेलने से प्रतिबंध हटाया

शुक्रवार, 5 मई 2017 (07:58 IST)
हांगकांग। बास्केटबॉल प्रमुखों ने हिजाब पहनकर खेलने वाले पेशेवर खिलाड़ियों पर लगाए विवादास्पद प्रतिबंध गुरुवार को हटा लिया, क्योंकि इसकी काफी कड़ी आलोचना की गई।
 
अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल महासंघ (फीबा) के इस फैसले का मतलब है कि धर्म के कारण जो खिलाड़ी हिजाब पहनकर खेलते थे, वे अब कोर्ट पर हिजाब पहन सकते हैं।
 
फीबा ने कहा था कि वे सुरक्षा कारणों से खिलाड़ियों को कोर्ट पर हिजाब पहनने की अनुमति नहीं दे सकते जिससे कतर ने 2014 में एशियाई खेलों में अपनी महिला बास्केटबॉल टीम को नहीं भेजा था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें