महिला हॉकी टीम आखिरी टेस्ट में 0-7 से पिटी

मंगलवार, 10 मई 2016 (00:27 IST)
मार्लो (इंग्लैंड)। रियो ओलिंपिक से पहले अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय महिला हॉकी टीम को पांच मैचों की हॉकी सीरीज के पांचवें और अंतिम मुकाबले में सोमवार को 0-7 की शर्मनाक शिकस्त का सामना करना पड़ा।
 
भारत ने इस तरह सीरीज के पांचों मैच गंवाएं और उसे सीरीज 0-5 से गंवानी पड़ गई। ओलिंपिक को देखते हुए भारतीय टीम का यह प्रदर्शन अच्छा संकेत नहीं है। महिला टीम ने 36 साल के लंबे अंतराल के बाद ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई किया है और उसे अपने प्रदर्शन में काफी सुधार करने की जरूरत है। 
 
इंग्लैंड की टीम की इस धमाकेदार जीत में सुसाना टाउनसैंड ने तीन गोल दागे। शोना मैक्केलेन ने 12वें, टाउनसैंड ने 28वें, क्रिस्टा कुरेल ने 38वें, केट वाल्श ने 42वें, हेलेन वाल्श ने 44वें और टाउनसैंड ने अंतिम मिनटों में दो गोल दागे। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें