अनूपा बारला ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलते हुए भारत को बराबरी दिलाई। इसके 1 मिनट बाद ही 36वें मिनट में वंदना कटारिया ने जबर्दस्त मैदानी गोल कर भारत को 2-1 की बढ़त दिला दी, लेकिन चिली ने 53 वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर का पूरा फायदा उठाते हुए बराबरी का गोल दाग दिया। अगस्टीना ने यह गोल कर चिली को 2-2 की बराबरी दिलाई।