जापान महिला विश्व कप के फाइनल में

गुरुवार, 2 जुलाई 2015 (16:19 IST)
एडमंटन। मौजूदा चैम्पियन जापान ने इंग्लैंड को 2-1 से हराकर फीफा महिला विश्व कप फाइनल में जगह सुनिश्चित कर ली और एक बार फिर से खिताब पर कब्जा करने के लिए निर्णायक मैच में रविवार को उसका मुकाबला अमेरिका से वैंकूवर में होगा।

अमेरिका ने मान्ट्रियल में पहले सेमीफाइनल में जर्मनी को हराकर फाइनल का टिकट कटाया था। एडमंटन के कॉमनवेल्थ स्टेडियम में खेले गए बुधवार के मैच में ब्रेक से पांच मिनट पहले इंग्लैंड की फारा विलियम्स ने पेनाल्टी कॉर्नर से एक गोल कर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी।

लेकिन जापान की कप्तान अया मियामा ने 33वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर को गोल में तब्दील कर मैच को बराबरी पर ला दिया और यह स्कोर अंतिम मिनटों तक बना रहा।

अंतिम मिनटों में इंग्लैंड की डिफेंडर लाउरा बासेट ने गेंद को अपने ही गोल पोस्ट डालकर अपने टीम के पहली बार विश्व कप फाइनल में पहुंचने की संभावना पर विराम लगा दिया। अंतिम इशारा होने के बाद बेसेट रोने लगी।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें