विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पहले ही दिन 2 खुशखबरी, साबले और श्रीशंकर पहुंचे फाइनल में

शनिवार, 16 जुलाई 2022 (13:40 IST)
यूजीन: भारत के अविनाश साबले ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पहले दिन शनिवार को 3000 मीटर स्टीपलचेज़ फाइनल के लिये क्वालीफाई किया, जबकि मुरली श्रीशंकर ने लंबी कूद फाइनल में जगह बनायी।

साबले ने 8:18.75 के समय के साथ तीसरा स्थान हासिल कर फाइनल में जगह बनाई। तीन हीट में से प्रत्येक के शीर्ष तीन और अगले छह सबसे तेज खिलाड़ियों ने फाइनल में जगह बनाई, जो सोमवार (भारत में मंगलवार सुबह) को आयोजित किया जाएगा।

Congratulations Avinash Sable
for making it to the second consecutive final in the men's 3000m steeplechase at the Worlds#WorldAthleticsChampionships

Sable: 8:18.75 (Q) at #Oregon2022

Final on Day-4 (18th July)

 @g_rajaraman pic.twitter.com/bgHfKZdLfo

— Athletics Federation of India (@afiindia) July 16, 2022
दोहा में फाइनल में पहुंचे 27 वर्षीय साबले वर्तमान में राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक हैं। उन्होंने पिछले महीने रबात डायमंड लीग के फाइनल में 8.12.48 के साथ अपने ही पिछले राष्ट्रीय रिकॉर्ड (8.16.21) को तीन सेकंड से मात दी थी।

साबले ने आठवीं बार पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा था। उन्होंने पहली बार 2018 में गोपाल सैनी द्वारा निर्धारित 8.30.88 के 37 वर्षीय रिकॉर्ड को अंतर राज्य चैंपियनशिप में 8.29.80 के समय के साथ तोड़ा था।

#WorldAthleticsChampionships

Murli Sreeshankar becomes the first  Indian man to Qualify for the finals of the World Championships!

Keep flying boy  all the best for the big finals.

Any tips cham @anjubobbygeorg1

Photo- @g_rajaraman pic.twitter.com/X1KRXRyey0

— Athletics Federation of India (@afiindia) July 16, 2022
लंबी कूद के फाइनल में श्रीशंकर

भारत के मुरली श्रीशंकर शुक्रवार (भारत में शनिवार सुबह) को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पुरुष लंबी कूद फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बन गये।विश्व रैंकिंग में 13वें नंबर के खिलाड़ी श्रीशंकर ने 8.00 मीटर के सातवें सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ फाइनल में जगह बनायी।

श्रीशंकर के साथ उनके हमवतन जेस्विन एल्ड्रिन (7.79 मीटर) और मोहम्मद अनीस यहया (7.73 मीटर) भी थे लेकिन वह पदक राउंड में जगह नहीं बना पाए। श्रीशंकर शनिवार (भारत में रविवार सुबह) होने वाले फाइनल में अकेले भारतीय होंगे।

नियमों के अनुसार, 8.15 मीटर की कूद लगाने वाले एथलीट्स या दोनों समूहों के शीर्ष-12 फाइनल में जगह बनाने के योग्य थे।जापान के युकी हाशियोका (8.18 मीटर) और अमेरिका के मार्क्विस डेंडी (8.16 मीटर) सहित केवल दो एथलीट ही मानक को पूरा करने में सक्षम थे। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी