अपने 25 सदस्यीय दल के साथ भारत भी इस बार दुनियाभर के दिग्गज एथलीटों के बीच अपनी छाप छोड़ने के लक्ष्य के साथ उतरा है जहां दूतीचंद, नीरज चोपड़ा, मोहम्मद अनस, सिद्धांत तिंगालिया, अनु रानी, जी लक्ष्मणन, खुशबीर कौर, इरफान केटी जैसे भारतीय एथलीट इतिहास रचने की उम्मीद कर रहे हैं।
आयोजकों को इस बार एथलेटिक्स के प्रति लोगों की बढ़ती रुचि से यहां टूर्नामेंट में भारी दर्शक संख्या की उम्मीद है। चार से 13 अगस्त तक चलने वाली विश्व चैंपियनशिप में इस बार शुरुआत से ही दुनियाभर के ट्रैक एंड फील्ड के दीवानों की निगाहें जमैका के यूसेन बोल्ट पर लगी हुई हैं जहां वह करियर की आखिरी रेस के लिए उतरेंगे। इसके अलावा ब्रिटेन के लंबी दूरी के धावक मो फराह भी अपने घरेलू समर्थकों के बीच ट्रैक को अलविदा कह देंगे।