‘सरप्राइज’ प्रशंसक उनका इंतजार कर रहा था...

सोमवार, 28 अगस्त 2017 (21:07 IST)
नई दिल्ली। चोटी के खिलाड़ियों के लिए सेल्फी चाहने वालों से घिरे रहना कोई नई बात नहीं है लेकिन साइना नेहवाल के पिता और पीवी सिंधू की मां उस समय हैरान रह गए जब विश्व चैम्पियनशिप के बाहर एक ‘सरप्राइज’ प्रशंसक उनका इंतजार कर रहा था।
 
इस प्रशंसक का नाम है टोनी मार्टिन जो मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन कैरोलिना मारिन की मां है। मार्टिन सिंधू और साइना की एक झलक पाने को खड़े भारतीय प्रशंसकों के साथ ‘फैन जोन’ के बाहर खड़ी रहीं। उन्होंने सिंधू और साइना के साथ सेल्फी ली और बाद में साइना के पिता हरवीर नेहवाल और सिंधू की मां पी विजयलक्ष्मी के साथ भी तस्वीर ली।
 
मारिन की सिंधू और साइना के साथ कोर्ट पर प्रतिद्वंद्विता जगजाहिर है। विश्व चैम्पियनशिप 2015 के फाइनल में मारिन ने साइना को हराया था और रियो ओलंपिक में सिंधू को हराकर पीला तमगा जीता। सिंधू ने दिल्ली में इस साल इंडिया ओपन सुपर सीरिज फाइनल में मारिन को हराया था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें