श्रीकांत सिंगापुर ओपन में नंबर एक खिलाड़ी जापान के केंतो मोमोता से क्वार्टर फाइनल में हारे थे। मोमोता ने आगे चलकर खिताब जीता था और वह नंबर एक पर बने हुए हैं। पुरुष एकल में अन्य भारतीय खिलाड़ियों में समीर वर्मा एक स्थान उठकर 15वें नंबर पर पहुंचे हैं जबकि बी साई प्रणीत का 20वां और एचएस प्रणय का 21वां स्थान बरकरार है।