इस प्रारूप के अलावा, 48 टीमों के ही एक अन्य वैकल्पिक प्रारूप तथा 40 टीमों को लेकर टूर्नामेंट के आयोजन कुल तीन प्रस्ताव फीफा ने चर्चा के लिए रखे हैं ताकि 2026 से विश्व कप में टीमों की संख्या बढ़ाई जा सके।
एशिया, यूरोप और ओसेनिया के राष्ट्रीय महासंघों ने आज इन्फेनटिनो से मुलाकात की और वर्तमान समय में 32 टीमों और आठ ग्रुप के प्रारूप में बदलाव का स्वागत किया। इन्फेनटिनो ने बैठक के बाद कहा, वे टीमों की संख्या बढ़ाने के समर्थक है। जो भी यहां उपस्थित हैं, हर कोई ऐसा चाहता है। अधिकतर 48 टीमों को रखने और तीन-तीन टीमों के 16 ग्रुप बनाने के पक्ष में हैं। (भाषा)