अभय प्रशाल में 'विश्व टेबल टेनिस दिवस' पर केक भी काटा गया और खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के आजीवन अध्यक्ष पद्मश्री अभय छजलानी, मप्र टेबल टेनिस संगठन के चेयरमैन ओम सोनी, अध्यक्ष नरेन्द्र कोशिक, महासचिव जयेश आचार्य, सचिव शरद गोयल, कोषाध्यक्ष प्रमोद गंगराड़े, जिला संगठन के अध्यक्ष आलोक खरे, सचिव नीलेश वेद, गौरव पटेल और बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे।