पहलवान नरसिंह ने साजिशकर्ता के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

बुधवार, 27 जुलाई 2016 (19:17 IST)
नई दिल्ली। डोप प्रकरण के बाद अस्थायी रूप से निलंबन झेल रहे पहलवान नरसिंह यादव ने अपने भोजन में कथित तौर पर कुछ मिलाए जाने वाले साजिशकर्ता के खिलाफ हरियाणा के सोनीपत पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। 
नरसिंह ने कहा कि मैं सदैव यह कहता आ रहा हूं कि मेरे खिलाफ साजिश रची गई है। यदि मैं निर्दोष साबित हो जाता हूं तो मैं रियो जाऊंगा। 
 
महाराष्ट्र के पहलवान ने पूरी घटना के पीछे शामिल आरोपी की पहचान का दावा करते हुए कहा कि मैंने उस शख्स की पहचान कर ली है जिसने मेरे खाने में कुछ मिलाया था। मैंने अपनी शिकायत में पुलिस को इसकी सारी जानकारी दी है। 
 
उधर भारतीय कुश्ती महासंघ ने नरसिंह के स्थान पर अन्य खिलाड़ी को भी चयनित कर लिया है और यदि नरसिंह अपनी बेगुनाही साबित नहीं कर पाते हैं तो उनकी जगह प्रवीण राणा को रियो जाने का मौका मिल सकता है।

मां बोलीं, मेरा बेटा निर्दोष है : डोपिंग मामले में फंसे पहलवान नरसिंह यादव की मां भुलना देवी ने अपने बेटे को निर्दोष बताया है और इसे साजिश करार दिया है। 
 
2010 राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता नरसिंह की मां ने कहा कि मेरा बेटा निर्दोष है। उसे साजिश का शिकार बनाया जा रहा है। इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी पहलवान नरसिंह यादव के डोप मामले में साजिश की आशंका जताते हुए केंद्रीय खेलमंत्री विजय गोयल को पत्र लिख इस मामले पर गौर करने का अनुरोध किया। 
 
26 वर्षीय नरसिंह की मां ने कहा कि मेरे बेटे को रियो में भेजना चाहिए। उसे भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलना चाहिए। 
 
इस बीच केंद्रीय खेलमंत्री विजय गोयल ने कहा है कि उनका मंत्रालय इस बात को देख रहा है कि डोपिंग मामले में फंसे पहलवान नरसिंह यादव के स्थान पर किसी अन्य भारतीय पहलवान को रियो ओलंपिक में भेजा जा सकता है अथवा नहीं? (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें