विश्व कुश्ती के 'ट्रायल' में हिस्सा लेंगे योगेश्वर दत्त

रविवार, 5 जुलाई 2015 (22:28 IST)
नई दिल्ली। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता योगेश्वर दत्त सहित देश के शीर्ष पहलवान सीनियर विश्व कुश्ती प्रतियोगिता के लिए मंगलवार को यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में होने वाले ट्रायल में हिस्सा लेंगे।
विश्व कुश्ती प्रतियोगिता अमेरिका के लॉस वेगास में सात से 14 सितंबर तक होगी। यह प्रतियोगिता 2016 के रियो ओलंपिक का टिकट पाने के लिए भारतीय पहलवानों के सामने पहला मौका होगी। ट्रायल में विश्व प्रतियोगिता के लिए भारतीय फ्री स्टाइल और ग्रीको रोमन टीम का चयन किया जाएगा।
 
लगातार दो ओलंपिक में पदक जीत चुके पहलवान सशील कुमार कंधे की चोट के कारण ट्रायल में हिस्सा नहीं लेंगे। सुशील ने हाल में ही बताया था कि कंधे की चोट के कारण वे विश्व चैंपियनशिप से हट गए हैं। राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता पहलवान बजरंग (61 किग्रा) भी चोट के कारण ट्रायल में हिस्सा नहीं लेंगे।
 
लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता योगेश्वर, ओलंपियन नरसिंह यादव, राष्ट्रमंडल खेल पदक विजेता अमित कुमार और सत्यव्रत कादयान, एशियाई पदक विजेता मौसम खत्री, संदीप तोमर और संदीप तुलसी यादव विश्व प्रतियोगिता की भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए ट्रायल में उतरेंगे।
 
भारतीय कुश्ती महासंघ की चयन समिति की निगरानी में यह ट्रायल होगा। चयन समिति में महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह, महासचिव वीएन प्रसाद (संयोजक), उपाध्यक्ष आरके हुड्डा, कोषाअध्यक्ष भोलानाथ सिंह (सदस्य), संयुक्त सचिव दर्शन लाल (सदस्य), कार्यकारी सदस्य और ओलंपियन जयप्रकाश (सदस्य), मुख्य कोच कुलदीप सिंह (सदस्य), विदेशी विशेषज्ञ व्लादिमीर मेस्तविरीशविली (सदस्य), प्रभारी कोच महाबीर प्रसाद (सदस्य), विदेश विशेषज्ञ एमजार मखाराद्जे (सदस्य) शामिल हैं।
 
महासंघ ने बताया कि बजरंग ने चोट के बाद ट्रायल में हिस्सा न लेने का आग्रह किया था। उनके पिछले प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए चयन समिति ने उनके वजन वर्ग के फाइनलिस्ट को सिर्फ कजाखिस्तान टूर्नामेंट के लिए चुनने का फैसला किया है, जो विश्व चैंपियनशिप से पहले 23 से 26  जुलाई तक होगा लेकिन ये फाइनलिस्ट फिर विश्व चैंपियनशिप में जगह बनाने के लिए ट्रायल में हिस्सा लेंगे जिसकी तारीख बाद में घोषित की जाएगी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें