अपने पिता हुकम सिंह की स्मृति में पिछले 41 वर्षों से यह दंगल कराते आ रहे पद्म भूषण से सम्मानित महाबली सतपाल ने दंगल की पूर्वसंध्या पर मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि एक-एक लाख रुपए की दो बड़ी कुश्तियों में एलेक्सांद्र मोबलीजीस्वीड का मुकाबला सत्यव्रत कादियान से होगा। सत्यव्रत कादियान वह पहलवान हैं जिनका विवाह ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक से होने जा रहा है। जबकि लिवोनी कुरपारास्व का मुकाबला जगदीश कालीरमन के भांजे देवव्रत से होगा।
सतपाल ने बताया कि 41 हजार रुपए की दो अन्य कुश्तियों में सुरजीत (पानीपत) का मुकाबला मोहित (वीरेन्द्र अखाड़ा) से होगा जबकि छत्रसाल स्टेडियम के दीपक के सामने रोहतक के अनूप सिंह की चुनौती होगी। महिलाओं में दो कुश्तियां होंगी जिनमें नीतू (रोहतक) और शीतल (मेरठ) तथा निक्की (रोहतक) और मनु तोमर (मेरठ) का मुकाबला होगा। इसके अलावा 25 हजार रुपए की चार कुश्तियां, 11 हजार रुपए की आठ कुश्तियां और 5100 रुपए की आठ कुश्तियां होंगी।