हिंद केसरी सुमित-हरियाणा केसरी मेहर का मुकाबला होगा आकर्षण

मंगलवार, 5 सितम्बर 2017 (16:55 IST)
नई दिल्ली। हिंद केसरी सुमित और हरियाणा केसरी मेहर सिंह का सबसे बड़ा मुकाबला सात सितंबर को बवाना के राजीव गांधी स्टेडियम में होने वाले स्वर्गीय हुकम सिंह स्मृति दंगल का सबसे बड़ा आकर्षण होगा।
         
यह दंगल द्रोणाचार्य अवॉर्डी और पद्म भूषण से सम्मानित महाबली सतपाल अपने पिता हुकम सिंह की स्मृति में कराते हैं। सतपाल ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दंगल में मुख्य अतिथि होंगे जबकि दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार भी पहलवानों का हौसला बढ़ाने के लिए मौजूद रहेंगे।
        
महाबली सतपाल ने बताया कि इस दंगल से भारत के सर्वश्रेष्ठ पहलवान का फैसला होगा। इस दंगल में 200-250 जोड़ों का फैसला होगा। इस दंगल का आयोजन गद्दों पर और अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुसार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दंगल में हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हैदराबाद, सीआईएसएफ, बीएसएफ, वायुसेना, रेलवे और सेना के पहलवान भाग लेंगे। 
        
उन्होंने बताया कि छत्रसाल स्टेडियम के हिंद केसरी पहलवान सुमित और रोहतक के मेहर सिंह अखाड़े के हरियाणा केसरी मेहर सिंह के बीच एक लाख रुपए का मुकाबला सबसे बड़ी कुश्ती होगी। इस बार दो स्टार महिला पहलवानों रितु फोगाट और सरिता के बीच दिलचस्प मुकाबला होगा। इन दोनों ही पहलवानों ने इस साल दिल्ली में हुई सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक जीते थे। इस मुकाबले की विजेता को 21 हजार रुपए मिलेंगे। 
         
ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिभाओं को ढूंढने के लक्ष्य के साथ हो रहे इस दंगल की दूसरी सबसे बड़ी कुश्ती छत्रसाल स्टेडियम के सतेंद्र मलिक और पानीपत के सुरजीत की होगी जिसमें विजेता को एक लाख रुपए मिलेंगे। इनके अलावा एशिया के स्वर्ण विजेता अमित धनकड़ और अर्जुन अवॉर्डी अमित दहिया तथा विश्व सब जूनियर के स्वर्ण विजेता दीपक पूनिया के मुकाबले भी 20-25 हजार दर्शकों को आनंदित करेंगे।
        
सतपाल ने बताया कि इस बार विदेशी पहलवान दंगल में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। इस बारे में पूछने पर उन्होंने कहा हाल ही में विश्व चैंपियनशिप समाप्त हुई थी जिसके कारण पहलवानों को अपने वज़न कम करने पड़े थे। हम जार्जिया और रूस के पहलवानों को आमंत्रित करना चाहते थे लेकिन विश्व चैंपियनशिप के चलते अपना वजन कम करने के कारण इन पहलवानों ने असमर्थता जताई, लेकिन हमारे लिए बड़ी खुशी की बात है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के लगभग 50 पहलवान इस दंगल में ताल ठोकेंगे।
           
उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के कुछ पहलवान इस दंगल में उतरेंगे। दंगल में हर पहलवान को नगद पुरस्कार दिए जाएंगे। दंगल की अध्यक्षता स्थानीय विधायक श्रीरामचंद्र करेंगे। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी