इसने कहा कि सूची में सुशील का नाम नहीं होने के यह मायने नहीं है कि वे रियो नहीं जाएंगे। इसने कहा कि अध्यक्ष बृजभूषण शरणसिंह ट्रायल के बाद इस पर फैसला लेंगे । डब्ल्यूएफआई के सहायक सचिव विनोद तोमर ने कहा कि संभावित खिलाड़ियों की सूची डब्ल्यूएफआई ने नहीं बल्कि युनाइटेड विश्व कुश्ती ने भेजी है। सभी ट्रायल पूरे होने के बाद विश्व कुश्ती को उन पहलवानों की सूची भेजी जाती है जो अपनेअपने भारवर्ग में कोटा हासिल करते हैं।