अजारेंका सहित 4 खिलाड़ी डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट से हटीं

शुक्रवार, 31 जुलाई 2015 (17:53 IST)
वॉशिंगटन। विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका चोट के कारण अगले सप्ताह  यहां होने वाले डब्ल्यूटीए टेनिस टूर्नामेंट से हट गई हैं।
टूर्नामेंट के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अजारेंका दाएं कंधे में चोट के कारण  अगले सप्ताह टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगी। 
 
अजारेंका के अलावा स्लोवाकिया की डेनियेला हंचुकोवा ने बीमारी के कारण और इटली की सारा इरानी ने  बाएं पैर के घुटने में चोट के कारण टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है।
 
वॉशिंगटन में होने वाले इस टूर्नामेंट से ऑस्ट्रेलिया की थानासी कोकिनाकिस ने भी निजी वजहों से  डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। 
 
अजारेंका वर्ष 2012 और 2013 की ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन पिछले काफी समय से खराब दौर से  गुजर रही हैं और वर्ष 2013 में यूएस ओपन फाइनल हारने के बाद से ही किसी भी ग्रैंड स्लेम टूर्नामेंट  के अंतिम 8 राउंड के आगे नहीं पहुंच पाई हैं।
 
उनके इस टूर्नामेंट से हटने के बाद अमेरिका की कोको वेंडेवेघे को मुख्य ड्रॉ में वाइल्ड कार्ड प्रवेश दिया  गया है। कोको को विंबलडन क्वार्टर फाइनल में रूस की मारिया शारापोवा ने हराया था। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें