मैकइंटायर ने WWE रॉयल रम्बल 2020 का खिताब जीतकर रेसलमेनिया का टिकट कटाया

सोमवार, 27 जनवरी 2020 (19:43 IST)
WWE रॉयल रम्बल 2020 का खिताब ड्रयू मैकइंटायर ने जीत लिया। ड्रयू मैकइंटायर ने रोमन रेंस को हराकर पहली बार रॉयल रम्बल का खिताब अपने नाम किया है। इस खिताब के साथ ही रेसलमेनिया में ड्रयू मैकइंटायर ने प्रवेश कर लिया है। 
 
ड्रयू मैकइंटायर ने ब्रॉक लेसनर को एलिमिनेट किया और फिर रिंग में बचे आखिरी खिलाड़ी रोमन रेंस को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। रॉयल रम्बल 2020 में ब्रॉक लैसनर का इसे दुर्भाग्य ही मानेंगे कि 13 खिलाड़ियों को एलिमिनेट करने के बावजूद वह मैच नहीं जीत पाए। 
 
रॉयल रंबल में नंबर एक पर ब्रॉक लैसनर ने एंट्री की थी जबकि ड्रयू मैकइंटायर ने 16वें नंबर पर एंट्री की थी और ब्रॉक लैसनर का सामना  किया। ब्रॉक लैसनर को रिकोशे ने लो ब्लो मारा, जिसका फायदा ड्रयू मैकइंटायर ने उठाया और क्लेमोर ने किक मारकर ब्रॉक लैसनर को बाहर करने में कामयाबी हासिल की। 
 
इसके अलावा शार्लेट फ्लेयर ने महिला रॉयल रम्बल जीतकर रेसलमेनिया में विमेंस चैम्पियनशिप मैच का टिकट कटाया। बैकी लिंच ने असुका को टैप करके अपना विमेंस चैम्पियनशिप का खिताब बरकरार रखा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी