रूसी एजेंसी फ्लोरेसलिंग डाट ओआरजी के मुताबिक चार बार के विश्व चैम्पियन और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता कुडुखोव को विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी द्वारा कराए गए डोप टेस्ट में पाजीटिव पाया गया है। कुडुखोव की 2013 में रूस में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी।