युकी भांबरी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए क्वालीफाई किया

रविवार, 14 जनवरी 2018 (14:39 IST)
मेलबोर्न। पिछले सत्र की अच्छी फॉर्म जारी रखते हुए युकी भांबरी ने रविवार को पिछड़ने के बाद वापसी कर ऑस्ट्रेलियाई ओपन के लिए क्वालीफाई किया लेकिन रामकुमार रामनाथन अपने पहले ग्रैंडस्लैम में खेलने से चूक गए।
 
25 वर्षीय भांबरी ने तीसरे और अंतिम क्वालीफाइंग दौर में पहला सेट गंवाने के बाद वापसी की और 1 घंटे 55 मिनट में कनाडा के पीटर पोलांस्की को 1-6, 6-3, 6-3 से शिकस्त दी। भांबरी ने इस तरह तीसरी बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन पुरुष एकल मुख्य ड्रॉ में प्रवेश किया। वे 2015 और 2016 में पहले दौर में क्रमश: एंडी मरे और टामस बर्डिच से हार गए थे।
 
वहीं रामकुमार को निर्णायक सेट के 5वें गेम में सर्विस ब्रेक करने का मौका मिला लेकिन वे इसे अंक में नहीं तब्दील कर सके और अंत में तीसरे दौर के मुकाबले में कनाडा के वासेक पोसपिसिल से 4-6, 6-4, 4-6 से हार गए। ग्रैंडस्लैम में रामकुमार का अंतिम क्वालीफाइंग दौर में पहुंचना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
 
भांबरी जूनियर वर्ग में विश्व नंबर 1 रह चुके हैं। उन्होंने यहां 2009 में ऑस्ट्रेलियन ओपन लड़कों के एकल वर्ग का खिताब जीता था और पेशेवर बनने के बाद सिर्फ इसी ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रॉ में खेले हैं।
 
मेलबोर्न पार्क में उनके प्रदर्शन के बारे में पूछने पर भांबरी ने कहा कि मैं नहीं जानता कि मैं यहां बेहतर कैसे खेल पाता हूं। शायद यहां की परिस्थितियां मेरे मुफीद हैं या फिर मैं यहां के हालात को जानता हूं, क्योंकि मैं यहां खेल चुका हूं। पहले 2 प्रयास में वे मौके का फायदा नहीं उठा सके, क्योंकि शुरुआती दौर के मुकाबलों में उन्हें मजबूत प्रतिद्वंद्वियों से भिड़ना पड़ा था।
 
भांबरी ने नवंबर में अपना 6ठा एटीपी चैलेंजर खिताब जीता था। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से मैं बेहतर ड्रॉ की उम्मीद कर रहा हूं। मैं साथ ही उम्मीद लगाए हूं कि मैं मुख्य ड्रॉ में कुछ दौर में जीत दर्ज कर सकूं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी