विश्व रैंकिंग में 98वें नंबर पर मौजूद यूकी को फ्रांस के पियेरे ह्यूज हर्बट ने लगातार सेटों में 6-3, 7-6, 7-5 से पराजित किया। यूकी ने यूएस ओपन के लिए एशियाई खेलों को तिलांजलि दी थी लेकिन इसका उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा। यदि वे एशियाई खेलों में खेलते तो देश के लिए पदक जीत सकते थे।
शरण के साथ स्वर्ण जीतने वाले रोहन बोपन्ना ने फ्रांस के एडवर्ड रोजर वेसेलीन के साथ साइप्रस के मार्कस बगदातिस और जर्मनी मिशा ज्वेरेव को 4-6, 6-3, 6-4 से हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली। लेकिन लिएंडर पेस, पूरव राजा और जीवन नेदुचेझियन को अपने अपने जोड़ीदारों के साथ पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा।