पिछले साल और इस साल के शुरू में चोटों से परेशान रहे यूकी ने 2017 की शुरुआत 474वें स्थान से की थी जिसमें लगातार सुधार करते हुए वह इस साल पहली बार टॉप 150 खिलाड़ियों में पहुंचे हैं। यूकी की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 88 रही है जो उन्होंने नवंबर 2015 में हासिल की थी। वह फरवरी 2016 में टॉप 100 खिलाड़ियों से बाहर हुए थे जिसके बाद उनकी रैंकिंग में लगातार गिरावट आती रही।
रामकुमार रामनाथन एक स्थान गिरकर 149वें और प्रजनेश गुणेश्वरन पांच स्थान गिरकर 227वें स्थान पर खिसक गए हैं। युगल रैंकिंग में रोहन बोपन्ना ने एक स्थान का सुधार किया है और अब वह 16वें नंबर पर आ गए हैं। लिएंडर पेस को तीन स्थान का नुकसान हुआ है और वे 71वें नंबर पर खिसक गए हैं। महिला युगल रैंकिंग में सानिया मिर्जा एक स्थान के सुधार के साथ आठवें नंबर पर आ गई हैं। (वार्ता)