इब्राहिमोविच ने दागा करियर का 500वां गोल

रविवार, 16 सितम्बर 2018 (11:12 IST)
लास एंजिल्स। स्वीडन के स्ट्राइकर ज्लाटन इब्राहिमोविच ने अपने करियर का 500वां गोल दागा लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम टोरंटो एफसी पर जीत दर्ज करने में विफल रही।
 
 
36 साल के इब्राहिमोविच 500 गोल करने वाले तीसरे सक्रिय फुटबॉलर बने। उनसे पहले लियोनेल मैसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
 
इब्राहिमोविच ने 43वें मिनट में फ्रीकिक पर सत्र का अपना 17वां गोल दागा। एमएलएस की गत चैंपियन टोरंटो एफसी की टीम हालांकि टोरंटो में हुए इस मैच में 5-3 से जीत दर्ज करने में सफल रही। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी