अटवाल ने किया कट में प्रवेश

शनिवार, 30 जून 2007 (19:33 IST)
भारत के अर्जुन अटवाल ने बुइक ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के दूसरे दौर में अच्छा प्रदर्शन करते हुए कट लाइन में प्रवेश कर लिया।

अटवाल ने दो राउंड में कुल तीन अंडर 141 का स्कोर बनाया। वह 46वें स्थान से खिसककर संयुक्त 57वें स्थान पर पहुँच गए, लेकिन कट में प्रवेश से नहीं चूके।

वहीं डेनियल चोपड़ा ने पाँच बर्डी और सिर्फ एक बोगी के साथ 68 का स्कोर बनाया। वह कुल छह अंडर 138 के स्कोर के साथ 46वें से संयुक्त 20वें स्थान पर पहुँच गए। दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी जिम फुरिक ब्रेट किग्ले और केनी पैरी शीर्ष पर बने हुए हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें