देश के शीर्ष अमेच्योर गोल्फर अनिर्वाण लाहिडी ने 70 से ऊपर का शॉट खेलकर एलजी सदर्न इंडिया अमेच्योर गोल्फ चैंपियनशिप में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा।
यहाँ के गोल्फ क्लब में खेली जा रही प्रतियोगिता की समाप्ति के एक दिन पहले अनिर्वाण ने अपेक्षाकृत साधारण प्रदर्शन करने के बावजूद दो स्ट्रोक की बढ़त ले ली। वह 10वें, 11वें और 12वें होल पर शॉट चूक गए, लेकिन 13वें होल में बर्डी लगाने में कामयाब रहे।
इस तरह तीन दौर के बाद उन्होंने कुल छह अंडर 204 का स्कोर अर्जित किया है।
आयल इंडिया के सिमरजीत सिंह ने दिन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए तीन अंडर 67 का स्कोर बनाया। इस तरह कुल 206 के स्कोर के साथ वह दूसरे स्थान पर हैं।