आनंद ने लगातार दूसरी बाजी ड्रॉ खेली

शुक्रवार, 5 सितम्बर 2008 (13:09 IST)
विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद अजरबैजान के युवा खिलाडी तैमूर रादजाबोव के डिफेंस को नहीं तोड़ सके और उन्हें बिल्बाओ ग्रैंड स्लैम शतरंज में लगातार दूसरे ड्रॉ से संतोष करना पड़ा।

दूसरे राउंड में सभी तीन बाजियाँ ड्रॉ रहीं। टूर्नामेंट में अब तक जीत दर्ज करने वाले एकमात्र खिलाड़ी नार्वे के मैग्नस कार्लसन चार अंकों के साथ सबसे आगे हैं जबकि आनंद के दो ड्रॉ बाजियों से दो अंक हैं।

इस टूर्नामेंट में प्रयोग के तौर पर स्कोरिंग की नई प्रणाली शुरु की गई है। खिलाड़ी को जीतने पर तीन अंक और ड्रॉ पर एक अंक मिलता है।

आनंद सिविलियन श्वेशनिकोव पद्धति के खिलाफ मजबूती से खेले, लेकिन रादजाबोव ने 12वीं चाल में प्यादे की बलि देकर बाजी को रोचक बना दिया।

बाजी के मध्य में मोहरों की अदला-बदली के बाद मुकाबला बराबरी पर आ गया। दोनों खिलाड़ी 34 चालों के बाद ड्रॉ के लिए सहमत हो गए। अन्य बाजियों में तोपालोव और एरोनियन तथा वैसिली इवांचुक और कार्लसन ने ड्रॉ खेला।

वेबदुनिया पर पढ़ें