एअर इंडिया ने राष्ट्रीय जूनियर हॉकी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। एयर इंडिया के अलावा मिजोरम और तमिलनाडु ने भी अपने-अपने लीग मुकाबलों में जीत दर्ज करके अंतिम आठ में जगह बनाई।
एअर इंडिया ने कांटे के मुकाबले में नामधारी एकादश पर 3-2 से जीत दर्ज की और इसी के साथ वह ग्रुप ई में शीर्ष स्थान पर पहुँच गया। दूसरी ओर ग्रुप सी में मिजोरम ने आखिरी लीग मैच में हरियाणा को 5-2 से हराकर पहली बार क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
इसके अतिरिक्त मेजबान तमिलनाडु ने लगातार तीसरे मैच में जीत का सिलसिला बनाए रखते हुए बिहार को 2-1 से मात दी और अंतिम आठ में अपना स्थान पक्का कर लिया।
अन्य मैचों में ग्रुप ए में विदर्भ ने मध्यप्रदेश को 11-0 से और ग्रुप ई में छत्तीसगढ ने केरल को 9-2 से रौंदा। ग्रुप सी में हैदराबाद ने महाराष्ट्र को 5-4 से हराया।