एकल में भारतीय चुनौती समाप्त

गुरुवार, 4 सितम्बर 2008 (23:34 IST)
वीएम रणजीत और पीसी विग्नेस के क्वार्टर फाइनल में पराजित होने के साथ ही आईटीएफ फ्यूचर्स पेशेवर टेनिस चैंपियनशिप के एकल में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई।

युगल फाइनल में हालाँकि दोनों जोड़ियाँ भारत की है। इसमें शीर्ष वरीयता प्राप्त आशुतोषसिंह और सुनील कुमार सिपैया तथा दिविज शरण और विष्णु वर्धन की गैरवरीय जोड़ी के बीच फाइनल होगा।

एकल में रणजीत को जर्मनी के पीटर गोजोविस्क ने 6-3, 6-1 से जबकि विग्नेस को कजाखस्तान के अलेक्सी केद्रियुक ने 6-1, 6-3 से हराया।

वेबदुनिया पर पढ़ें