ऑल इंग्लैंड क्लब कोर्ट पर लहलहाती घास मुख्य ग्राउंडस्मैन एडी सीवार्ड की आँखों को ही नहीं बल्कि दिल को भी सुकून पहुँचाती है।
हर साल दो सप्ताह सुर्खियों में रहने वाले विम्बलडन के मुकाबलों के लिए घास को पूरे वर्ष सीवार्ड ही पोषित करते हैं। अपने काम के प्रति जुनूनी सीवार्ड ने कहा कि मैं इसके बदले कोई और काम करना पसंद नहीं करूँगा।
पिछले अठारह वर्षों से हर रोज करीब16 घंटे तक काम कर घासों की देखभाल करने वाले सीवार्ड को इस वर्ष बारिश ने हैरान किया और उनके कर्मचारी लगातार कोर्ट को ढँकने और फिर कवर हटाने में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि यह कठिन है, लेकिन हम इस तरह की परिस्थितियों के आदी हो चुके हैं।
सीवार्ड उन गिने-चुने लोगों में शामिल हैं, जो इस बात से खुश हैं कि विम्बलडन के सेंटर कोर्ट पर अब तक छत नहीं है। उन्होंने कहा कि इससे घास को बढ़ने में मदद मिलती है। कोर्ट को ज्यादा हवा और रोशनी मिल पाती है।