गवर्नर गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट

गुरुवार, 18 अक्टूबर 2007 (20:19 IST)
बांग्लादेश, नेपाल और भूटान की पाँच क्लब टीमें भी 27 अक्टूबर से 7 नवंबर तक यहाँ आयोजित होने वाले 29वें अखिल भारतीय गवर्नर गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी।

सिक्किम फुटबॉल संघ के अध्यक्ष टेम्पो भूटिया ने बताया कि नेपाल की तीन स्टार और एनआरटी टीमें तथा बांग्लादेश के अलावा भूटान की टीमों से टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए अन्तिम चरण की बातचीत जारी है।

भूटिया ने बताया कि नाकआउट आधार पर खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में विदेशी टीमों के अलावा नाइजीरियन ईगल्स और मुंबई युनाईटेड (मुंबई), टिटेनियम क्लब (केरल), पंजाब पुलिस, जेसीटी, आसाम एसइबी, दार्जिलिंग एकादश, तिब्बत एनएफए, देहरादून, मणिपुर एकादश, नागालैंड एकादश और दो स्थानीय टीमें भी भाग लेंगी।

उन्होंने बताया कि पिछली विजेता एअर इंडिया मोहन बागान और ईस्ट बंगाल की टीमें अन्य टूर्नामेंटों में खेलने के कारण इस बार भाग नहीं ले पा रही हैं।

टूर्नामेंट के दौरान भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान बाईचुंग भूटिया को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगले साल अखिल भारतीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट भी आयोजित किया जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें