भारतीय स्नूकर जगत के श्रेष्ठ खिलाडि़यों में शुमार किए जाने वाले गीत सेठी, यासिन मर्चेंट, मनन चंद्र और आलोक कुमार 27 से 30 जून तक यहाँ होने वाले पहले एमआईजी अखिल भारतीय आमंत्रण स्नूकर टूर्नामेंट में शिरकत करेंगे।
ढाई लाख की इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन महाराष्ट्र बिलियडर्स और स्नूकर संघ कर रही है। टूर्नामेंट में भारत के 16 श्रेष्ठ खिलाड़ी भाग लेंगे, जिन्हें लीग चरण में चार समूहों में रखा जाएगा। हर समूह से दो शीर्ष खिलाड़ी नाकआउट चरण के लिए क्वालीफाई करेंगे।
लीग चरण बेस्ट ऑफ फाइव फ्रेम के तहत खेला जाएगा, जबकि क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल बेस्ट ऑफ सेवन फ्रेम के अंतर्गत तथा फाइनल बेस्ट ऑफ नाइन के तहत खेला जाएगा।
विजेता को 60 हजार रुपए मिलेंगे, जबकि उपविजेता को 35 हजार रुपए दिए जाएँगे।