लगातार पांचवीं बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की कोशिश में जुटी ऑस्ट्रेलियाई हॉकी टीम ने जीत के साथ शुरुआत करते हुए पूल ए के पहले मैच में बेल्जियम को 4-2 से हराया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन सिम्पसन (चौथा मिनट), जैकब वेटोन (29 मिनट) और रसेल फोर्ड (37वां मिनट) ने गोल करके 3-0 से बढ़त बना दी, वहीं पहली बार टूर्नामेंट में खेल रहे बेल्जियम के लिए सेबेस्टियन डोकियर (38वां और 39वां मिनट) ने दो गोल किए।
डोकियर के दोनों गोल में सिर्फ 45 सेकंड का अंतर था। ऑस्ट्रेलिया के स्थानापन्न गोलकीपर एंड्रयू चार्टर दोनों गोल बचा नहीं सके।
ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथा गोल स्ट्राइकर क्रिस्टोफर सिरिएलो ने किया, जो मैच की शुरुआत में नाक पर चोट लगने के बाद दूसरे हाफ में पिच पर लौटे थे। पूल ए के अन्य मैच में न्यूजीलैंड ने ओलिपिक चैंपियन जर्मनी के लिए खतरे की घंटी बजा दी थी। जर्मनी ने यह मुकाबला 3-2 से जीता।
ओलिंपिक रजत पदक विजेता हॉलैंड ने पाकिस्तान को 3-1 से हराया। पाकिस्तान के लिए एकमात्र गोल शुरुआती क्षणों में मोहम्मद वकास ने किया। इसके बाद डच खिलाड़ियों ने तीनों गोल पेनल्टी कॉर्नर पर करके पूरे अंक हासिल किए। (भाषा)