जोरासिंह ने डेकाथल स्वर्ण जीता

शुक्रवार, 29 जून 2007 (23:44 IST)
दिल्ली के जोरासिंह ने नेशनल कंबाइंड इवेंट्स एंड जंप्स में पुरुषों की डेकाथलन स्पर्द्धा का स्वर्ण हासिल किया, जबकि महिलाओं में यह स्पर्द्धा पश्चिम बंगाल की अंतना खातून के नाम रही।

जोरासिंह ने 7001 अंकों के साथ स्वर्ण जीता, जबकि अंतना ने 4265 अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया1

महिलाओं की हेप्टाथलन स्पर्द्धा पश्चिम बंगाल की सुष्मिता राय ने जीती, जबकि लंबी कूद का स्वर्ण अंजू ॉबी ॉर्ज को मिला। हालाँकि अंजू 6.42 मीटर की ही छलाँग ही लगा सकी और विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकीं।

हरियाणा के नवजोतसिंह ने 5152 अंकों के साथ लड़कों की अंडर-18 आक्टाथलन स्पर्द्धा जीत ली, जबकि अंडर-16 पेंटाथलन का स्वर्ण महाराष्ट्र के श्रेयास खेड़े ने हासिल किया।

वेबदुनिया पर पढ़ें