डेविस कप में नहीं खेल पाएँगे साफिन

शुक्रवार, 19 अक्टूबर 2007 (13:44 IST)
अमेरिका के खिलाफ अगले महीने होने वाले डेविस कप फाइनल में रूस की ताकत माने जा रहे मरात साफिन ने खराब फिटनेस और फार्म के कारण मौजूदा सत्र में आगे नहीं खेलने का फैसला किया है।

सप्ताह की शुरुआत में मैड्रिड मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के पहले ही दौर में हारकर बाहर हो जाने वाले साफिन ने गुरुवार को अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी दी। इसका अर्थ है कि वह 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक होने वाले डेविस कप फाइनल में रूस का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाएँगे।

हालिया समय में खराब फार्म के दौर से गुजर रहे इस पूर्व नंबर एक खिलाडी ने कहा तम रूसी डेविस कप टीम ने मुझ पर ही यह तय करने की जिम्मेदारी डाल दी थी कि मैं फाइनल में खेलूँ या नहीं।

मैंने तय किया है कि इस समय रूस के पास मुझसे बेहतर चार खिलाडी हैं और वे फार्म में भी हैं। मुझे लगता है कि ये चारों खिलाडी रूस के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।

साफिन ने गत वर्ष अर्जेंटीना के खिलाफ खेले गये डेविस कप फाइनल का अंतिम मैच जीतकर रूस का टेनिस जगत का यह प्रतिष्ठित खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभायी थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें