पीएम ने मैरीकॉम, योगेश्वर को सम्मानित किया

रविवार, 9 सितम्बर 2012 (19:36 IST)
FILE
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज यहां पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के वार्षिक सम्मेलन में ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम और पहलवान योगेश्वर दत्त को नकद पुरस्कार राशि प्रदान करके सम्मानित किया।

डॉ. सिंह ने दोनों ओलिंपिक पदक विजेताओं को 22-22 लाख रुपए के चेक और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा इस कार्यक्रम में मणिपुर पुलिस में उपाधीक्षक के पद पर कार्यरत महिला मुक्केबाज को पदोन्नति देकर पुलिस अधीक्षक बनाने की भी घोषणा की गई।

यह पहला मौका है जब पुलिस अधिकारियों के किसी कार्यक्रम में खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया है। उल्लेखनीय है कि मैरीकॉम ने लंदन ओलिंपिक में मुक्केबाजी में कांस्य जबकि पहलवान योगेश्वर ने कुश्ती में कांस्य पदक हासिल किया था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें