भारत के लिएंडर पेस और उनके चेक जोड़ीदार मार्टिन डैम ने आर्डिना ओपन के युगल सेमीफाइनल में जगह बना ली।
तीन लाख 53 हजार यूरो की इनामी राशि वाले टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मैच में पेस और डैम की जोड़ी ने डेनमार्क के क्रिस्टियन प्लेस-जर्मनी के बैंजामिन बेकर की जोड़ी को 6-4, 6-4 से हराया।
विजयी जोड़ी ने अपने विपक्षियों पर शुरू से ही दबाव बना लिया और उन्हें अंत तक उबरने का कोई मौका नहीं दिया।