पेस युगल के अगले दौर में

शनिवार, 30 जून 2007 (19:15 IST)
भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस और सानिया मिर्जा अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ विम्बलडन ओपन टेनिस टूर्नामेंट की पुरुष और महिला युगल स्पर्द्धाओं के अगले दौर में पहुँच गए हैं।

पेस और चेक गणराज्य के डैम मार्टिन की जोड़ी ने पुरुष युगल के दूसरे दौर में ब्रिटेन के जेम्स आकलैंड और ऑस्ट्रेलिया के स्टीफन हस की जोड़ी को मैराथन मुकाबले में 7-6, 7-6, 3-6, 7-6 से पराजित किया और तीसरे दौर में जगह बनाई।

गैर वरीय ऑकलैंड हस की जोड़ी ने पेस-डैम को कड़ी टक्कर दी और उन्हें चार सेटों तक जूझने के लिए मजबूर किया। हालाँकि पेस-डैम की इस हालत के लिए वे खुद ही जिम्मेदार रहे। नाजुक मौकों पर गलतियाँ उन्हें भारी पडी़ और इससे विपक्षी जोडी़ को उन पर हावी होने का मौका मिला।

तेज हवाओं के बीच पेस को सर्विस नियंत्रित करने में खासी मशक्कत करनी पडी़। उनमें पिछले मुकाबले जैसी फुर्ती भी नहीं दिखाई दी और उनके रिटर्न भी बेहद कमजोर रहे, लेकिन टाईब्रेकर में अपने अनुभव का लाभ उठाते हुए पेस-डैम ने शुरुआती दोनों सेट जीत लिए।

लेकिन इसके बाद यह जोड़ी अतिविश्वास का शिकार हो गई और विपक्षी जोडी़ ने तीसरा सेट 6-3 से जीतकर मैच को चौथे सेट में खींच दिया। चौथा सेट भी टाईब्रेकर तक खिंचा और इसमें फ‍िर पेस-डैम ने बाजी मार ली।

वेबदुनिया पर पढ़ें