चार बार के चैंपियन स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए लक्जमबर्ग के क्वालिफायर जाइल्स मूलर को 7-6, 6-4, 7-6 से हराने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा।
विश्व के नंबर दो खिलाड़ी फेडरर को वर्ष के अंतिम ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में विश्व में 130वीं वरीयता रखने वाले मूलर की चुनौती को ध्वस्त करने के लिए दो घंटे और 26 मिनट तक भरी दोपहरी में जमकर पसीना बहाना पड़ा
लगातार पाँचवीं बार यूएस ओपन जीतने का सपना संजोए और इस वर्ष अपना पहला ग्रैंड स्लेम जीतने की तलाश में निकले फेडरर ने मूलर को तीसरे सेट में टाइब्रेक में 7-5 से शिकस्त देते हुए 'फ्लशिंग मीडोज' पर लगातार 32वीं जीत दर्ज की।
दो सप्ताह पूर्व ही स्पेन के राफेल नडाल के हाथों विश्व के नंबर एक खिलाड़ी का ताज खोने वाले फेडरर और मूलर के बीच पहले सेट में जोरदार संघर्ष हुआ। मैच के 12वें गेम में 6-5 से आगे चल रहे फेडरर अपने प्रतिद्वंद्वी की सर्विस तोड़ने के काफी नजदीक पहुँच गए थे, लेकिन मूलर लगातार पाँच सेट प्वाइंट बचाकर सेट को टाइब्रेकर में ले जाने में सफल रहे।
दूसरी वरीयता प्राप्त फेडरर ने टाइब्रेक में भी एकबारगी 4-1 की बढ़त बना ली थी, लेकिन मूलर इसे 4-4 करने में सफल रहे। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने आक्रामक शॉट की लंबी रैली खेलकर दर्शकों को अपनी सीटों से उठकर ताली बजाने को मजबूर कर दिया1 फेडरर ने अंततः अपना पूरा अनुभव झोंकते हुए टाइब्रेक में 6-4 से जीत दर्ज की।
दूसरे सेट के नौवें गेम में स्विस खिलाड़ी ने मूलर की सर्विस तोड़ी और उसके बाद अपनी सर्विस बचाते हुए सेट अपने नाम कर लिया। लेकिन पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुँचे वामहस्त मूलर भी हार मानने वाले नहीं थे।
मूलर ने तीसरे सेट में एक बार फिर फेडरर को कड़ी टक्कर दी और सेट को टाइब्रेक में ले जाने में कामयाब रहे, लेकिन फेडरर ने टाइब्रेक में मूलर की चुनौती पर 7-5 से काबू पाते हुए अंतिम चार में जगह पक्की कर ली।
सेमीफाइनल में फेडरर का मुकाबला तीसरी वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविच से होगा, जिन्होंने दिन के दूसरे क्वार्टर फाइनल में अमेरिका के एंडी रॉडिक पर 6-2, 6-3, 3-6, 7-6 से जीत दर्ज की।
ऑस्ट्रेलियन ओपन विजेता जोकोविच ने पहला और दूसरा सेट आसानी से जीत लिया, लेकिन घरेलू दर्शकों के उत्साहवर्द्धन से अभिभूत रॉडिक ने तीसरे सेट में 21 वर्षीय सर्बियाई खिलाड़ी की सर्विस तोडते हुए 3-1 की बढ़त हासिल कर ली और फिर उसके बाद चार 'एस' लगाकर सेट अपने नाम कर लिया।
आठवीं वरीयता प्राप्त रॉडिक चौथे सेट में भी जीत के काफी करीब पहुँचकर डबल फॉल्ट कर बैठे। नतीजतन जोकोविच सेट को टाइब्रेक में ले जाने में सफल रहे, जहाँ उन्होंने 7-5 से जीत हासिल करते हुए पुरुष एकल में अमेरिका की चुनौती को समाप्त कर दिया।