बीजिंग ओलिम्पिक में व्यक्तिगत स्पर्द्धा के भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतने वाले अभिनव बिंद्रा और इसरो अध्यक्ष जी माधवन नायर को यहां एसआरएम विश्वविद्यालय द्वारा मानद डॉक्टरेट की उपाधि दी जाएगी।
कुलपति पी सत्यनारायण ने बताया कि सात सितंबर को होने वाले विश्वविद्यालय के चौथे दीक्षांत समारोह में ये उपाधि दी जाएगी। बिंद्रा विश्वविद्यालय की दस करोड़ की लागत से बनने वाले प्रस्तावित खेल अकादमी की आधारशिला भी रखेंगे।
उन्होंने बताया कि अकादमी हॉकी, वॉलीबॉल और बास्केटबॉल में प्रतिभावान छात्रों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षण देगी। उच्च शिक्षा में विश्वविद्यालय ऐसे छात्रों की शिक्षा और छात्रावास मुफ्त में उपलब्ध कराएगी।
उन्होंने बताया कि बिंद्रा को बीजिंग ओलिम्पिक में उनके प्रदर्शन के लिए पाँच लाख रुपए का नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा।