भारत ने श्रीलंका को पस्त किया

शुक्रवार, 22 जून 2007 (12:28 IST)
भारतीय वालीबॉल टीम ने इस्लामाबाद में खेली जा रही दूसरी एशियाई मध्य क्षेत्र चैम्पियनशिप के पहले लीग मुकाबलें में ईरान ने 1-3 से हारने के बाद दूसरे मैच में श्रीलंका को 3-0 से पस्त कर दिया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक भारतीय टीम ने श्रीलंका को लगभग एकतरफा मुकाबले में 25-16, 25-17, 25-19 से परास्त करने में मात्र 65 मिनट का समय लिया।

भारत की जीत में लिब्रेरा शिवराजन ने असाधारण प्रदर्शन करते हुए श्रीलंकाई डिफेंस को खूब चकमा दिया। शिवराजन के सहयोग से उक्करापंडियन ने भारतीय आक्रमण को धार दी। इसके अतिरिक्त कप्तान श्रीकांत, जी प्रदीप और सुबेसिंह ने भी भारतीय जीत में अहम योगदान दिया।

वेबदुनिया पर पढ़ें