मुक्केबाजों को 5 पदक मिलना तय

शुक्रवार, 19 अक्टूबर 2007 (14:46 IST)
भारतीय मुक्केबाजों ने चौथे विश्व सैन्य खेलों के चौथे दिन गुरुवार को देश के लिए 5 और पदक सुनिश्चित कर लिए, जबकि खेल महाशक्ति चीन ने पदक तालिका में रूस से अपना फासला और कम कर लिया है।

भारत ने अब तक जीते अपने तीन पदकों (एक रजत और दो कांस्य) में कोई वृद्धि नहीं की, लेकिन उसके 5 मुक्केबाजों ने सेमीफाइनल में पहुँचकर देश के लिए इतने ही पदक पक्के कर लिए। रिंग में भारत के नौ मुक्केबाज उतरे, जिनमें 5 विजयी रहे, जबकि चार को पराजय झेलनी पड़ी।

एचके बेलवाल ने उत्तर कोरिया के जोंग सोल पाक को 51 किलो वर्ग के क्वार्टर फाइनल में 11-5 से शिकस्त दी। प्रतिभाशाली एएल लाकरा 57 किलो वर्ग में अपना मुकाबला हार गए। पी. नरजीत ने उजबेकिस्तान के होलमुरातोव यूलगबेक को 54 किलो वर्ग में 12-8 से शिकस्त दी।

सत्य राजू ने 64 किलो वर्ग में इक्वाडोर के मिगुल कोबो को 16-10 से परास्त किया, जबकि डी. भाग्याराजन ने जर्मनी के कारोमोव रेनात को 69 किलो वर्ग में 23 -14 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

मोहिंदर थापा ने 81 किलो वर्ग में क्रोएशिया के मातेज मतकोवी को 25-18 से हराया। अन्य भारतीय मुक्केबाजों में मनप्रीत सिंह (51 किग्रा) और मेहर सिंह (51 किग्रा से अधिक) को पराजय का मुँह देखना पड़ा।

एथलेटिक्स में 3000 मीटर स्टीपलचेज में ओमप्रकाश निराशाजनक रूप से नौवें स्थान पर रहे, जबकि फ्रांसिस संज्ञाराज पुरुषों की 800 मीटर दौड़ में आठ एथलीटों के बीच अंतिम स्थान पर रहे। अनिल कुमार, बी. रामू, श्रीनिवासन और समीर मान की चौकड़ी 4×100 मीटर रिले में छठे स्थान पर रही।

4×400 मीटर रिले में भी भारतीय एथलीटों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और रिले टीम छठे स्थान पर रही। इससे पूर्व भारतीय वॉलीबॉल टीम चार टीमों के सुपर लीग के अपने पहले मैच में दक्षिण कोरिया से 0-3 से हार गई। कोरियाई टीम ने भारत को 25-15, 25-23, 25-19 से हराया।

इस बीच पदकों की होड़ में चीन अपने स्वर्ण की संख्या 19 तक पहुँचाकर शीर्ष पर चल रहे रूस के 19 स्वर्ण की बराबरी पर आ गया है, हालाँकि कुल पदकों के मामले में वह अभी दूसरे नंबर पर ही है।

रूस के जहाँ कुल 49 पदक हैं वहीं चीन 33 पदक ही हासिल कर सका है। चीन ने गुरुवार को निशानेबाजी, एथलेटिक्स और तैराकी में 2-2 पदक तथा गोताखोरी में 1 पदक जीता।

रूस के लिए आज का दिन अच्छा नहीं रहा और वह एथलेटिक्स और तैराकी में 1-1 पदक ही जीत पाया। पदक तालिका में केन्या 5 स्वर्ण सहित कुल 11 पदक लेकर तीसरे स्थान पर है।

वेबदुनिया पर पढ़ें